मुख्य पृष्ठ » रसायन विज्ञान » तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण » प्रश्न
  1. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य है ?
    1. एक वर्ग में नीचे की ओर विद्युत ऋणात्मकता बढ़ती है
    2. एक वर्ग में नीचे की ओर विद्युत ऋणात्मकता कम होती है
    3. एक ही आवर्त में बाएँ से दाहिनी ओर चलने पर विद्युत ऋणात्मकता कम होती है
    4. विद्युत ऋणात्मकता वर्ग में परिवर्तित होती है लेकिन आवर्त में स्थिर रहती है
सही विकल्प: B

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.