मुख्य पृष्ठ » रसायन विज्ञान » अधातु एवं उसके यौगिक » प्रश्न
  1. निरापद दियासिलाई के विनिर्माण में लाल फॉस्फोरस का उपयोग आता है। ऐसा इस तथ्य के कारण है कि
    1. यह स्फुरदीप्ति दिखाता है
    2. साधारण तापमान पर यह फॉस्फोरस की अन्य किस्मों में कम अभिक्रियाशील होता है
    3. इसका तापन कर इसे श्वेत फॉस्फोरस में परिवर्तित नहीं किया जा सकता
    4. तापन करने पर यह हैलोजन से अभिक्रिया नहीं करता
सही विकल्प: B

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.