मुख्य पृष्ठ » अर्थव्यवस्था » मुद्रा एवं बैंकिंग » प्रश्न
  1. समाचारों में प्रायः आने वाला 'बेसल III (Basel III) समझौता' या सरल शब्दों में 'बेसल III' सम्बन्धित है।
    1. जैव-विविधता के संरक्षण और धारणीय (सस्टेनेबल) उपयोग के लिए राष्ट्रीय कार्यनीतियाँ विकसित करने का प्रयास करता है
    2. बैंकिंग क्षेत्रों के वित्तीय और आर्थिक दबावों का सामना करने की सामर्थ्य को उन्नत करने तथा जोखिम प्रबन्धन को उन्नत करने का प्रयास करता है
    3. ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को करने का प्रयास करता है, किन्तु विकसित देशों पर अपेक्षाकृत भारी बोझ रखता है
    4. विकसित देशों से निर्धन देशों को प्रौद्योगिक अन्तरण का प्रयास करता है, ताकि वे प्रशीतन में प्रयुक्त होने वाले क्लोरोफ्लोरो कार्बन के स्थान पर हानिरहित रसायनों का प्रयोग कर सकें
सही विकल्प: B

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.