-
कथन (A) संयुक्त राज्य अमेरिका ने विकासशील देशों द्वारा ILO परिपाटियों का पालन न किए जाने पर उनके विरुद्ध विश्व व्यापार संगठन से अनुशासित कार्यवाही करने की धमकी दी है।
कारण (R) संयुक्त राज्य अमेरिका ने स्वयं उन ILO परिपाटियों को स्वीकृत एवं कार्यान्वित किया है।
-
- A और R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है
- A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है
- A सही है, किंतु R गलत है
- A गलत है, किंतु R सही है
- A और R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है
सही विकल्प: C
NA