-
भारत में स्वराज पार्टी की स्थापना निम्नलिखित कारणों में से एक अथवा अधिक के लिए की गयी थी
1. गाँधीजी द्वारा असहयोग आंदोलन वापिस लेना।
2. काउंसिलों में प्रवेश कर तथा उन्हें काम न करने देकर 1919 के भारत शासन अधिनियम का उच्छेदन करना।
3. ब्रिटिश सरकार द्वारा दमन।
4. भारतीयों द्वारा इस आशय की अनुभूति कि उन्हें प्रशासन का अनुभव प्राप्त करना चाहिए।
-
- केवल 1
- 1 और 2
- 1, 2 और 3
- 1, 3 और 4
- केवल 1
सही विकल्प: B
NA