मुख्य पृष्ठ » आधुनिक भारत » राष्ट्रवादी आंदोलन का गाँधी युग (1918 - 1947) » प्रश्न
  1. 1930-32 ई. की अवधि में भारत और ब्रिटेन के राजनेताओं की लन्दन में हुई बैठकों का प्रायः प्रथम , द्वितीय और तृतीय गोलमेज सम्मेलन के रूप में उल्लेख किया जाता है। उनका उसी रूप में उल्लेख गलत होगा क्योंकि
    1. इनमें से दो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भाग लिया
    2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को छोड़कर जिन भारतीय दलों ने भाग लिया उन्होंने पूरा भारत का नहीं, वर्गीय हितों का प्रतिनिधित्व किया था
    3. ब्रिटेन की लेबर पार्टी सम्मेलन के बीच में ही हट गई थी
    4. ये तीन अलग-अलग सम्मेलन नहीं थे, अपितु यह एक ही सम्मेलन की अवस्था थी जो तीन सत्रों में सम्पन्न हुई थी
सही विकल्प: D

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.