-
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. मुस्लिम लीग 1908 ई. में अमृतसर में हुए अधिवेशन में मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन-मंडल की मांग की गई थी।
2. मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन-मंडल का प्रावधान 1909 ई. के मार्ले-मिंटो सुधार में किया गया था।
3. मुस्लिम लीग के प्रथम अध्यक्ष वकार-उल-मुल्क मुश्ताक हुसैन थे।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा सत्य है?
-
- 1 और 2
- 2 और 3
- 1, 2 और 3
- इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प: A
NA