मुख्य पृष्ठ » आधुनिक भारत » राष्ट्रवादी आंदोलन का दूसरा चरण (1906 - 1918) » प्रश्न
  1. उदारवादियों युग एवं उग्रवादियों के बीच निम्न में से कौन-सा एक अंतर सही नहीं है?

    1. उदारवादी ब्रिटिश न्यायालय में विश्वास रखते थे, जबकि उग्रवादी ब्रिटिश न्यायप्रियता में कोई विश्वास या निष्ठा नहीं रखते थे।
    2. उदारवादी पाश्चात्य शिक्षा एवं सभ्यता के समर्थक नहीं थे, जबकि उग्रवादी पाश्चात्य शिक्षा एवं सभ्यता के समर्थक थे।
    3. उदारवादियों नें सरकारी सेवाओं में भारतीयों की सहभागिता बढ़ाने के लिए संवैधानिक सुधारों की मांग की जबकि उग्रवादियों ने भारतीय दुर्दशा को दूर करने हेतु स्वराज की मांग की थी।
    4. उदारवादी ताज के प्रति पूर्ण निष्ठा दिखाते थे, जबकि उग्रवादियों का मानना था कि ब्रिटिश ताज भारतीय निष्ठा के प्रति आयोग है।
सही विकल्प: B

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.