-
कथन (A) वर्ष 1885 से 1905 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर उदारवादी नेताओं का वर्चस्व था।
कारण (R) इन्हें उदारवादी इसलिए कहा जाता था, कि उसका लक्ष्य ब्रिटिश सरकार के प्रति निष्ठा व्यक्त करना तथा अपनी मांगों को प्रतिवेदनों,भाषणों और लेखों के माध्यम से सरकार के सम्मुख प्रस्तुत करना था।
-
- A और R सही है , तथा R, A की सही व्याख्या है
- A और R दोनों सही है ,परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है
- A सही है, परंतु R गलत है
- A गलत है परंतु R सही है
- A और R सही है , तथा R, A की सही व्याख्या है
सही विकल्प: A
NA