मुख्य पृष्ठ » रसायन विज्ञान » दैनिक जीवन में रसायन » प्रश्न
  1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये
    1. प्रयुक्त उर्वरकों में यूरिया में N की अधिकतम प्रतिशतता होती है।
    2. कैल्सियम सल्फेट और कैल्सियम डाइहाइड्रोजन फॉस्फेट के मिश्रण को चूने के सुपरफॉस्फेट के रूप में जाना जाता है।
    3. पोटैशियम मैग्नीशियम सल्फेट को पोटाश म्युरिएट कहते हैं।
    उपरोक्त कथनों में से कौन-से सही हैं ?
    1. 1 एवं 2
    2. 2 एवं 3
    3. 1 एवं 3
    4. 1, 2 एवं 3
सही विकल्प: A

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.