मुख्य पृष्ठ » रसायन विज्ञान » अम्ल, क्षार एवं लवण » प्रश्न
  1. क्षारक लाल लिटमस को नीले में परिवर्तित कर देते हैं और अम्ल नीले लिटमस को लाल में। एक छात्र ने एक तरल का लाल लिटमस पेपर से परीक्षण किया और यह लाल ही रहा, बिना किसी परिवर्तन के यह दर्शाता है कि तरल

    1. अवश्य शुद्ध होगा
    2. अवश्य एक अम्ल होगा
    3. एक क्षारक नहीं है
    4. न तो क्षारक है और न ही अम्ल
सही विकल्प: C

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.