Direction: प्रश्न संख्या 119 से 140 में दिए गए वाक्यों में काले शब्दों के विलोम के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं, उचित विकल्प चुनिए और तद्नुसार उत्तर पत्र में चिह्न लगाइए।
-
भक्त कवियों ने ब्रह्य के निराकार और ............. दोनों ही रूपों का वर्णन किया है।
-
- आकार
- निर्विकार
- ओंकार
- साकार
सही विकल्प: D
' निराकार ' का विलोम ' साकार ' एवं ' विकार ' का विलोम ' निर्विकार ' है।