मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » वर्तनी शुद्धि » प्रश्न

Direction: निचे प्रत्येक प्रश्न में (A), (B), (C) और (D) क्रमांक में चार शब्द दिए गए हैं जिनमें से एक में वर्तनी संबंधी त्रुटि हो सकती है। उस त्रुटियुक्त की संख्या ही आपका उत्तर होगी। यदि चरों शब्द की संख्या लिखें हों तो उत्तर दीजिए (E) अर्थात् ' सभी शुद्ध हैं '।

  1. NA
    1. तात्पर्य
    2. महोत्सव
    3. दंभ
    4. कृशक
    5. सभी शुद्ध हैं
सही विकल्प: D

तात्पर्य, महोत्सव एवं दंभ शुद्ध वर्तनी के शब्द हैं ; कृशक अशुद्ध शब्द है, कृशक की शुद्ध वर्तनी ' कृषक ' है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.