यदि विसर्ग के पहले ' अ ' को छोड़कर अन्य दूसरा स्वर हो और बाद में ' आ ' या तीसरा, चौथा एवं पाँचवाँ वर्ण हो तो विसर्ग का ' र् ' हो जाता है :-जैसे → निः + आशा = निराशा, अन्य शब्द हैं- निः + धन = निर्धन एवं निः + जन = निर्जन।
पिछला प्रश्न अगला प्रश्न
एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.