मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » वर्णो का जोड़ ( सन्धि ) » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए शब्द में प्रयुक्त संधि के प्रकार का चयन उसके निचे दिए गए विकल्पों में से कीजिए :

  1. जिस तरह ' आदि + अंत ' से ' आद्यंत ' बनता है, उसी तरह ' उपरि + उक्त ' से क्या शब्द बनेगा ? निम्नलिखित विकल्पों में एक को चुनिए।
    1. उपयुक्त
    2. अपर्युक्त
    3. उपर्युक्त
    4. ओपर्युक्त
    5. इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प: C

' उपरि + उक्त' की सन्धि उपर्युक्त होगा; ' उपर्युक्त ' यण् सन्धि है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.