मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » वाक्य के अशुध्द भाग का चयन करना » प्रश्न

Direction: वाक्य के अशुद्ध भाग चयन करें।
इस प्रकार के प्रश्न में एक वाक्य को खण्डों में बांटकर उन्हें (A), (B), (C), (D) की संज्ञा दी जाती है परीक्षार्थी को वाक्य को पढ़कर उस खण्ड का चयन करना होता है व्याकरण अथवा शब्द-ज्ञान के नियमों के अनुसार त्रुटिपूर्ण हो। यदि सभी खंड त्रुटि रहित हों, तो ' कोई त्रुटि नहीं ' को उत्तर के रूप में चिन्हित करें।

  1. NA
    1. संस्मरण लेखक अपने संस्मरणों में
    2. विस्मरणीय क्षणों एवं घटनाओं का
    3. लेखा-जोखा अंकित करता है।
    4. कोई त्रुटि नहीं
सही विकल्प: B

इस वाक्य में ' विस्मरणीय ' के स्थान पर ' स्मरणीय ' शब्द का प्रयोग होगा क्योकि संस्मरण में 'स्मरण' करने योग्य क्षणों का वर्णन होता है। शुद्ध वाक्य होगा - 'संस्मरण लेखक अपने संस्मरणों में संस्मरणीय क्षणों एवं धटनाओ का लेखा- जोखा अंकित करता है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.