Direction: वाक्य के अशुद्ध भाग चयन करें।
इस प्रकार के प्रश्न में एक वाक्य को खण्डों में बांटकर उन्हें (A), (B), (C), (D) की संज्ञा दी जाती है परीक्षार्थी को वाक्य को पढ़कर उस खण्ड का चयन करना होता है व्याकरण अथवा शब्द-ज्ञान के नियमों के अनुसार त्रुटिपूर्ण हो। यदि सभी खंड त्रुटि रहित हों, तो ' कोई त्रुटि नहीं ' को उत्तर के रूप में चिन्हित करें।
-
NA
-
- कार्यालय में मैं इतना व्यस्त रहता हूँ
- कि उस समय में
- मुझे अवधि नहीं मिलती।
- कोई त्रुटि नहीं
सही विकल्प: C
यहाँ ' अवधि ' के स्थान पर ' समय ' शब्द कस प्रयोग होगा। शुद्ध वाक्य होगा- ' कार्यालय में मैं इतना व्यस्त रहता हूँ कि उस समय में मुझे समय नहीं मिलती। '