मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » वाक्य के अशुध्द भाग का चयन करना » प्रश्न

Direction: नीचे दिया गया हरेक वाक्य चार भागों में बांटा गया है और जिन्हें (A), (B), (C), और (D), क्रमांक दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटि तो नहीं है। त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी, उस भाग का क्रमांक ही आपका उत्तर है। अगर वाक्य त्रुटिरहित है तो उत्तर (E) दीजिए।

  1. NA
    1. हम प्रकृति को जितना समझने
    2. का कोशिश करते है, उसके
    3. उतने ही गूढ़ रहस्य
    4. हमारे सामने खुलते जाते हैं।
    5. त्रुटिरहित
सही विकल्प: B

यहाँ वाक्य में ' का ' अशुद्ध शब्द है शुद्ध शब्द ' की ' होगी शुद्ध वाक्य होगा- हम प्रकृति को जितना समझने की कोशिश करते है, उसके उतने ही गूढ़ रहस्य हमारे सामने खुलते जाते हैं।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.