Direction: नीचे दिया गया हरेक वाक्य चार भागों में बांटा गया है और जिन्हें (A), (B), (C), और (D), क्रमांक दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटि तो नहीं है। त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी, उस भाग का क्रमांक ही आपका उत्तर है। अगर वाक्य त्रुटिरहित है तो उत्तर (E) दीजिए।
-
NA
-
- लगातार होते साम्प्रदायिक दंगे संविधान में
- निहित धर्मनिरपेक्षता को खारिज करते रहे और
- समय के साथ जिस साम्प्रदायिक
- को कमजोर होना था वह बढ़ती थी
- त्रुटिरहित
सही विकल्प: D
यहाँ विकल्प में ' थी ' का प्रयोग अशुद्ध है, यहाँ ' थी ' के स्थान पर ' गई ' शब्द का प्रयोग होगा। शुद्ध वाक्य होगा- लगातार होते साम्प्रदायिक दंगे संविधान में निहित धर्मनिरपेक्षता को खारिज करते रहे और समय के साथ जिस साम्प्रदायिक को कमजोर होना था वह बढ़ती गई।