मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » मुहावरे » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित मुहावरों में जो उपयुक्त शब्द छूट गया है, उसका रिक्त स्थान के लिए चयन करें।

  1. ' दो नावों पर पैर रखना ' का आशय है-
    1. दो जगह रहना
    2. दो विरोधी बातें करना
    3. डूब जाना
    4. इनमें से कोई नहीं
सही विकल्प: B

दो नावों पर पैर रखना का आशय ' दो विरोधी बातें करना ' है वाक्य प्रयोग- केशव एक तरफ तो कहता है की मैं सिविल सेवा की तैयारी कर रहा हूँ और दूसरी तरफ व्यापार में भी हाथ आजमाने की बातें करता है ये तो दो नावों पर पैर रखने वाली बात हुई।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.