Direction: निचे कुछ वाक्य दिए जा रहे हैं जिसके अर्थ से संबंधित चार मुहावरे दिये जा रहे हैं। सबसे उपयुक्त मुहावरे को चुनिए।
-
रामलाल जब से सजा काट कर छूटा है किसी से मिलता ही नहीं।
-
- आँख चुराना
- आँख दिखाना
- ईद का चाँद होना
- सूरज को देखना
- आँख चुराना
सही विकल्प: A
रामलाल जब से सजा काट कर छूटा है किसी से मिलता ही नहीं। इस वाक्य के लिए उपयुक्त मुहावरा ' आँख चुराना ' है।