मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » मुहावरे » प्रश्न

Direction: निचे दिए गए मुहावरों के अर्थ बताइये।

  1. अंधे के हाथ बटेर लगना
    1. अचानक कोई लाभ होना
    2. अंधा भी अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकता है
    3. बिना परिश्रम के सफलता मिल जाना
    4. भाग्य से कोई वस्तु मिल जाना
सही विकल्प: C

अंधे के हाथ बटेर लगना का अर्थ ' बिना परिश्रम के सफलता मिल जाना ' है। वाक्य प्रयोग- उसका भाग्य अच्छा है कि उसे व्यापार में सफलता जल्दी मिल गयी लेकिन यह तो ' अंधे के हाथ बटेर लगना वाली बात है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.