Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक मुहावरे के अर्थ के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से उचित विकल्प का चयन कीजिए :
-
आँखों में धूल झोंकना
-
- धोखा देना
- हाथ की सफाई दिखाना
- नज़रों से ओझल होना
- गैरकानूनी कार्य करना
- धोखा देना
सही विकल्प: A
आँखों में धूल झोंकना का अर्थ ' धोखा देना ' है। वाक्य प्रयोग- गोपाल बहुरत ही धूर्त है वह सरेआम लोगों की आँखों में धूल झोंककर लोगों से रुपये ठग लेता है।