मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » मुहावरे » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक मुहावरे के अर्थ के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से उचित विकल्प का चयन कीजिए :

  1. चोर-चोर मौसेरे भाई
    1. सब चोर समान होते है
    2. एक पेशे वाले आपस में नाता जोड़ लेते हैं
    3. चोरों की माताओं के स्वभाव एक-से होते हैं
    4. चोरों की रिश्तेदारी का भरोसा है
सही विकल्प: B

चोर-चोर मौसेरे भाई का अर्थ ' एक पेशे वाले आपस में नाता जोड़ लेते हैं ' है। वाक्य प्रयोग- मोहन और महेश एक-दूसरे को जानते नहीं थे लेकिन दोनों का व्यापार एक सा होने के कारण दोस्ती हो गयी सच ही कहा गया है चोर-चोर मौसेरे भाई होते हैं।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.