मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » मुहावरे » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक मुहावरे के अर्थ के लिए चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से उचित विकल्प का चयन कीजिए :

  1. छाती पर मूँग दलना
    1. कठिन काम करना
    2. बात-बात पर लड़ना
    3. कर्जा वसूल करना
    4. पास रहकर दुःख देना
सही विकल्प: D

छाती पर मूँग दलना का अर्थ ' पास रहकर दुःख देना ' है। वृद्ध हो चुके शर्मा जी की बहू एक तो उनको ढंग से खाना नहीं देती ऊपर से छाती पर मूँग दलती है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.