मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » मुहावरे » प्रश्न

Direction: निचे दिए गए प्रश्न में शब्दों का एक समूह या कोई वाक्यांश मोटे अक्षरों में लिखा गया है। वाक्य के निचे (A), (B), (C) या (D) विकल्प दिए गए हैं। इनमें से उस विकल्प का चयन कीजिए जो कि वाक्य में मोटे अक्षरों वाला भाग की जगह ले ले। अगर कोई विकल्प उस मोटे अक्षरों वाले भाग की जगह नहीं ले सकता हो तो उत्तर (E) दीजिए अर्थात् ' संशोधन आवश्यक नहीं '।

  1. बहुत से लोगों की गिर उठ जाने के बाद ही आंखें खुलती हैं।
    1. तोड़ फोड़ के बाद
    2. सबक सिखाने उपरांत
    3. अपनी ढफली बजने के बाद
    4. ठोकर खाने के बाद
    5. संशोधन आवश्यक नहीं
सही विकल्प: D

वाक्य ' बहुत से लोगों की गिर उठ जाने के बाद ही आंखें खुलती हैं ' में आये वाक्यांश गिर उठ जाने के बाद के लिए सही वाक्यांश है ' ठोकर खाने के बाद '।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.