Direction: प्रश्न संख्या 157 से 161 तक में दिए गए मुहावरों और लोकोक्तियों का अर्थ बताने के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। प्रत्येक के लिए उपयुक्त अर्थ वाला विकल्प चुनिए और उत्तर-पत्रिका में तदनुसार काला कीजिए।
-
अपना उल्लू सीधा करना
-
- स्वावलम्बी बनना
- कपटी होना
- अपना काम निकाल लेना
- बदनाम करना
- स्वावलम्बी बनना
सही विकल्प: C
अपना उल्लू सीधा करना।
अर्थ- अपना काम निकाल लेना।
वाक्य प्रयोग- राजनेता जनता का हित न सोचकर अपना उल्लू सीधा करते हैं।