मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » मुहावरे » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ बताइये।

  1. ' अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता ' का अर्थ है।
    1. एक चना किसी काम का नहीं
    2. एक चना शक्तिहीन होता है
    3. अकेला व्यक्ति शक्तिशाली नहीं होता
    4. एक चने से भूख नहीं मिटता

सही विकल्प: C

वाक्य प्रयोग- स्वच्छता का ध्यान सबको रखना होगा, यह किसी खास व्यक्ति या वर्ग से संभव नहीं है क्योंकि ' अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता '।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.