Direction: निचे दिये गये अनुच्छेद को पढ़िए और प्रश्न संख्या ( 1 से 5 ) तक के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए :
अंत में मैंने कहा- भाइयों! हम अपनी प्राथमिक पाठशाला में इससे भी अधिक काम कर सकते हैं। इतना काम कर सकते हैं कि वर्तमान प्राथमिक शिक्षा का रूप ही बदल जाए, कायापलट ही हो जाए। लेकिन बात यह है कि इसके लिए काम करनेवालों की जरुरत है। दुनिया की जो सूरत आज है, वह पहले नहीं थी
-- सूरत बदलने का यह काम मनुष्यों ने ही तो किया है न ! आवश्यकता है लगन की, प्रखर आत्मविश्वास की, अखंड एकनिष्ठा की। यह जरुरी नहीं है की अंग्रेजी पढ़े-लिखे ही अच्छे प्रयोग कर सकें। यह तो थोथी बात है। जब आदमी कुछ करना नहीं चाहता, ऐसे ही बहाने बनाता है। सच्ची चीज तो दिल की लगन है। वह लगन, जो किसी चीज के लिए तड़पने वाली हमारी आत्मा से हमें प्राप्त होती है। और चंपकलाल जी ! परिणाम की चिंता तो प्रयोग करने वाले को जीतनी होती है, उतनी दूसरों को कभी हो ही नहीं सकती। आप वेतन-वृद्धि की इच्छा से अच्छे परिणाम की चेष्टा करते हैं और मैं प्रयोग के लिए प्रयोग करता हूं जिससे मेरा उद्देश्य सिद्ध हो और कार्यक्षेत्र व्यापार बने। मुझे चिंता रहती है कि कहीं मेरी निष्फलता मेरे बाद के प्रयोग करने वालों के लिए बाधक न बन जाए।
-
किसी भी स्थिति को बदलने के लिए कैसे लोगों की जरुरत होती है ?
-
- जो निष्ठापूर्वक हर काम करते हैं
- जो अंग्रेजी भाषा जानते हैं
- जो परिश्रम करते हैं
- जिनके दिल में लगन होती है
- जो निष्ठापूर्वक हर काम करते हैं
सही विकल्प: D
जिन व्यक्तियों के दिल में लगन होती है वे लोग किसी भी स्थिति को बदलने में सक्षम होते हैं।