Direction: नीचे दिये गये अनुच्छेद को पढ़िए और प्रश्न संख्या 12 से 17 तक के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए :
सबसे महत्वपूर्ण बात इस प्रशिक्षण के दौरान सामने आयी- वह थी छात्रों तथा शिक्षकों के बीच परस्पर संबंध। हमने अध्यापकों को इस बात के लिए प्रोत्साहित किया था कि वे प्रत्येक छात्र की भावना की कद्र करें तथा यह देखें की छात्र क्या चाहता है। यदि एक बार छात्र शिक्षक से डरना बंद कर देता है तथा दोनों के बीच एक दोस्ताना रिश्ता कायम हो जाता है तो छात्र/छात्रा के लिए सीखना आनंददायक और आसान हो जाता है। शिक्षक की निकटता और उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण होती है, चाहे वह कक्षा में बैठकर हो या स्कूल के बाद खेल के मैदान में। इससे शिक्षक एवं छात्र एक-दूसरे के निकट आ जाते हैं तथा छात्र के संपूर्ण विकास में इसका बहुत योगदान होता है। दूसरा महत्वपूर्ण पहलू यह है कि शासकीय शिक्षकों के साथ भी एक रिश्ता बनाए रखना चाहिए क्योंकि समांतर शिक्षक के रहते नियमित शिक्षक प्रायः यह समझने लगते है की उनकी कोई आवश्यकता नहीं है। एक तरह से वे निश्चिंत हो जाते हैं तथा सारा काम समांतर शिक्षकों पर डाल देते हैं।
-
छात्र के संपूर्ण विकास में शिक्षक की भूमिका है :
-
- छात्र / छात्रा की स्थिति और आकांक्षा समझकर उनके अनुरूप प्रशिक्षण दे
- छात्र / छात्रा को पाठ समझा कर उन्हें याद करा दे
- छात्र / छात्रा को दंडित करें
- इनमें से कोई नहीं
- छात्र / छात्रा की स्थिति और आकांक्षा समझकर उनके अनुरूप प्रशिक्षण दे
सही विकल्प: A
छात्र के संपूर्ण विकास में शिक्षक की भूमिका है की वह छात्र / छात्रा की स्थिति और आकांक्षा समझकर उनके अनुरूप प्रशिक्षण दे।