मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » अपठित गधांश » प्रश्न

Direction: गद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों का सबसे उचित विकल्प चुनिए।
मैं जिस घर में रहती थी, वहाँ मेरी आदत बहुत सवेरे उठने की थी। एक दिन उतने सवेरे एक छोटा बच्चा, जो शायद डेढ़ साल से कम का होगा, मेरे कमरे में आया। मैंने सोचा कि वह शायद भूखा होगा और उससे पूछा कि वह कुछ खाना चाहता है ?उसने उत्तर दिया, "कीड़े। " मैंने आश्चर्य से कहा, ' कीड़े ? ' जब उसने देखा कि मेरी समझ में उसकी बात नहीं आ रही हो तो मेरी सहायता के लिए उसने एक और शब्द जोड़ा, ' अंडा। ' मैंने अपने मन में सोचा कि इतना सवेरे कुछ पीना चाहता है क्या ? यह आखिर कहना क्या चाह रहा है ? उसने फिर कहा, ' नीना, अंडे, कीड़े। ' अब मुझे पूरी बात समझ आ गई। एक दिन पहले उसकी बहन नीना कागज पर अंडे की शक्ल बनाकर उसमें रंग भर रही थी। इस बच्चे की इच्छा थी कि वह भी रंग भरे पर नीना ने उसे गुस्से में आकर भगा दिया। उसने नीना का विरोध नहीं किया और बड़े धैर्य और लगन के साथ मौके का इंतजार करता रहा। मैंने उसे क्रेयॉन का रंग दे दिया और उसका चेहरा खुशी से दमक उठा। उससे अंडे के आकार की रेखा नहीं खींची गई तो मैंने उसके लिए चित्र बना दिया। फिर उसने अपनी टेढ़ी-मेढ़ी लकीरों से उसमें रंग भरना शुरू कर दिया। उसकी बहन सीधी रेखाओं में रंग भर्ती थी, और उसने कीड़े की तरह लहरदार रेखाओं से रंग भरा।

  1. 'उतने सवेरे' पद में 'उतने' शब्द किस ओर संकेत करता है ?
    1. सवेरे की ओर
    2. बहुत सवेरे की ओर
    3. सवेरे का वह समय जितने बजे लेखिका को उठने की आदत है।
    4. बहुत जल्दी
सही विकल्प: C

'उतने सवेरे' पद में 'उतने' शब्द का संकेत 'सवेरे का वह समय जितने बजे लेखिका को उठने की आदत है।' से है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.