मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » अपठित गधांश » प्रश्न

Direction: गद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों में सबसे उचित विकल्प चुनिए।
मनु बहन ने पूरे दिन की डायरी लिखी, लेकिन एक जगह लिख दिया, "सफाई वगैराह कि। "
गाँधीजी प्रतिदिन डायरी पढ़ कर उस पर अपने हस्ताक्षर करते थे। आज की डायरी पर हस्ताक्षर करते हुए गाँधीजी ने लिखा "कातने की गति का हिसाब लिखा जाए। मन में आए हुए विचार लिखे जाएँ। जो-जो पढ़ा हो, उसकी टिप्पणी की जाए। 'वगैरह' का उपयोग नहीं होना चाहिए। डायरी में 'वगैरह' शब्द के लिए कोई स्थान नहीं हैं। "
जिसने जो पढ़ा हो वह लिखा जाए। ऐसा करने से पढ़ा हुआ कितना पच गया है, यह मालूम हो जाएगा। जो बातें हुई हो वे लिखी जाएँ। मनु ने अपनी गलती का अहसास किया और डायरी विधा की पवित्रता को समझा।
गाँधीजी ने पुनः मनु से कहा- "डायरी लिखना आसान कार्य नहीं है। यह इबादत करने जैसी विधा है। हमें शुद्ध व सच्चे रूप से प्रत्येक छोटी-बड़ी घटना को निष्पक्ष रूप में लिखना चाहिए चाहे कोई बात हमारे विरुद्ध ही क्यों ना जा रही हो। इससे हममें सच्चाई स्वीकार करने की शक्ति प्राप्त होगी। "

  1. गाँधीजी ने ' वगैरह ' शब्द पर अपनी आपत्ति क्यों जताई ?
    1. गांधी जी चाहते थे कि सही भाषा का प्रयोग हो
    2. ' वगैरह ' शब्द में कार्य और विचार की स्पष्टता नहीं है
    3. वे चाहते थे कि बातों को ज्यों-का-त्यों लिखा जाए
    4. ' वगैरह ' शब्द की जगह ' आदि ' शब्द का प्रयोग सही है
सही विकल्प: B

गाँधीजी की दृष्टि में ' वगैरह ' शब्द में कार्य और विचार की स्पष्टता नहीं है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.