मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » अपठित गधांश » प्रश्न

Direction: कविता में पंक्तियाँ पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों में सबसे उचित विकल्प चुनिए।
अब ना गहरी नींद में तुम सो सकोगे, गीत गाकर में जगाने आ रहा हूं।
अतल अस्ताचल तुम्हें जाने ना दूँगा, अरुण उदयाचल सजाने आ रहा हूँ।
कल्पना में आज तक उड़ते रहे तुम, साधना से सिहर कर मुड़ते रहे तुम।
अब तुम्हें आकाश में उड़ने न दूंगा, आज धरती पर बसाने आ रहा हूँ

  1. कवि लोगों को कहाँ नहीं जाने देगा ?
    1. अतल गहराई में
    2. जहाँ सूर्य अस्त होता है
    3. पतन की राह पर
    4. पाताल में
सही विकल्प: C

कवि का उद्देश्य लोगों को पतन की राह पर नहीं जाने देने का है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.