Direction: कविता में पंक्तियाँ पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों में सबसे उचित विकल्प चुनिए।
अब ना गहरी नींद में तुम सो सकोगे, गीत गाकर में जगाने आ रहा हूं।
अतल अस्ताचल तुम्हें जाने ना दूँगा, अरुण उदयाचल सजाने आ रहा हूँ।
कल्पना में आज तक उड़ते रहे तुम, साधना से सिहर कर मुड़ते रहे तुम।
अब तुम्हें आकाश में उड़ने न दूंगा, आज धरती पर बसाने आ रहा हूँ
-
कवि लोगों को क्यों जगाना चाहता है ?
-
- ताकि मनुष्य में गतिशीलता आ सके और वे प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सकें
- सुबह हो गई है
- यह कवि का दायित्व है
- ताकि लोग गीत सुन सकें
- ताकि मनुष्य में गतिशीलता आ सके और वे प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सकें
सही विकल्प: A
कवि लोगों को इसलिए जगाना चाहता है ताकि मनुष्य में गतिशीलता आ सके और वे प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सकें।