Direction: इन प्रश्नों में बाईं ओर गद्यांश में प्रयुक्त शब्द मोटा रूप में छापा गया है और उसके सामने पांच में से चार समानार्थी शब्द दिए गए हैं। जिस विकल्प में समानार्थी शब्द नहीं है, वही आपका उत्तर है।
-
निचे बाईं ओर गद्यांश में प्रयुक्त शब्द मोटा रूप में छापा गया है और उसके सामने पांच शब्द दिए गए हैं। इनमें से विपरीतार्थी शब्द का चयन कीजिए।
सुलटाना
-
- निपटाना
- पलटाना
- मिटाना
- मुकदमा
- उलझाना
सही विकल्प: E
सुलटाना का अर्थ है हल करना एवं उलझना का अर्थ है फँसा देना है इसलिए सुलटाना का विपरीतार्थी शब्द उलझाना है।