मुख्य पृष्ठ » विश्व का भूगोल » आर्थिक भूगोल » प्रश्न
  1. निम्नलिखित कथनों का अध्ययन करें
    1. यूरेनियम का सबसे बड़ा उत्पादक कनाडा
    ( 27.9% ) तथा दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया ( 22.8% ) और तीसरे स्थान पर कजाकिस्तान ( 10.5% ) है।
    2. विश्व में यूरेनियम का कुल 4.7 मिलियन टन के भण्डार होने का अनुमान है जबकि जापानी वैज्ञानिकों के अनुसार लगभग 4.6 मिलियन टन के अतिरिक्त भण्डार समुद्री जल के नीचे पाए जाने का अनुमान लगाया गया है।
    3. किसी एक स्थान पर यूरेनियम के सबसे बड़े भण्डार दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में स्थित 'ओलम्पिक डेम खान' में पाए जाते हैं।
    4. विश्व में यूरेनियम का सर्वाधिक भण्डार ऑस्ट्रेलिया में है जो कुल भण्डार के लगभग 38% के बराबर है।
    उपरोक्त कथन सही है
    1. 1 और 2
    2. 1, 2 और 3
    3. 2 और 3
    4. 1, 2, 3 और 4
सही विकल्प: D

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.