-
निम्नलिखित वक्तव्य पर विचार कीजिए तथा नीचे गए गए कूट की सहायता से पहचानिए कि किस वायसराय ने यह वक्तव्य दिया, और कब ?
"मुझे विश्वास है कि कांग्रेस अपने अधःपतन की ओर लड़खड़ा रही है और भारत में प्रवास के दौरान मेरी एक बड़ी महत्त्वाकाँक्षा है इसकी शान्तिपूर्ण मृत्यु में सहायता करना। "
-
- लॉर्ड कर्जन ने, सेक्रेटरी ऑफ स्टेट्स को 1900 ई. के एक पत्र में
- लॉर्ड कर्जन ने, बंगाल के विभाजन की घोषणा करते हुए
- लॉर्ड डफरिन ने कलकत्ता में विदाई भाषण के दौरान
- लॉर्ड मिण्टो ने, शिमला में 1906 ई. में मुस्लिम प्रतिनिधि-मण्डल से मुलाकात के समय उनको सम्बोधित करते हुए
- लॉर्ड कर्जन ने, सेक्रेटरी ऑफ स्टेट्स को 1900 ई. के एक पत्र में
सही विकल्प: A
NA