मुख्य पृष्ठ » आधुनिक भारत » गवर्नर - जनरल एवं वायसराय » प्रश्न
  1. निम्नलिखित वक्तव्य पर विचार कीजिए तथा नीचे गए गए कूट की सहायता से पहचानिए कि किस वायसराय ने यह वक्तव्य दिया, और कब ?
    "मुझे विश्वास है कि कांग्रेस अपने अधःपतन की ओर लड़खड़ा रही है और भारत में प्रवास के दौरान मेरी एक बड़ी महत्त्वाकाँक्षा है इसकी शान्तिपूर्ण मृत्यु में सहायता करना। "
    1. लॉर्ड कर्जन ने, सेक्रेटरी ऑफ स्टेट्स को 1900 ई. के एक पत्र में
    2. लॉर्ड कर्जन ने, बंगाल के विभाजन की घोषणा करते हुए
    3. लॉर्ड डफरिन ने कलकत्ता में विदाई भाषण के दौरान
    4. लॉर्ड मिण्टो ने, शिमला में 1906 ई. में मुस्लिम प्रतिनिधि-मण्डल से मुलाकात के समय उनको सम्बोधित करते हुए
सही विकल्प: A

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.