मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » वाक्य प्रकार » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य के लिए उसके निचे दिए गए विकल्पों में से उसके प्रकार को चिन्हित कीजिए :

  1. वचन का पक्का व्यक्ति किसी से क्षमा याचना नहीं करता , वरन्-वचनको पूरा करने के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा देता है।
    1. संयुक्त वाक्य
    2. सरल वाक्य
    3. मिश्र वाक्य
    4. इनमे से कोई नहीं
सही विकल्प: A

'वचन का पक्का व्यक्ति किसी से क्षमा याचना नहीं करता , वरन्-वचनको पूरा करने के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा देता है।' वाक्य 'संयुक्त वाक्य' है। यह वाक्य 'वरन्' समुच्चयबोधक अव्यय से जुड़ा है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.