मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » वाक्य प्रकार » प्रश्न

Direction: निम्नलिखि में से सरल वाक्य का चयन कीजिए :

  1. NA
    1. नरेश के पिता उसी के कार्यालय में मुख्य प्रबन्धक हैं।
    2. वह परिश्रमी है पर उद्दण्ड भी उतना ही है।
    3. पुस्तक लाया जो मेरे बहुत काम की थी।
    4. जब मेरे पिताजी काम में लगे होते हैं तब उन्हें किसी चीज का ख्याल नहीं रहता।
सही विकल्प: A

'नरेश के पिता उसी के कार्यालय में मुख्य प्रबन्धक हैं।' वाक्य 'सरल वाक्य ' है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.