मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » वाक्य प्रकार » प्रश्न

Direction: निम्नलिखि में से सरल वाक्य का चयन कीजिए :

  1. NA
    1. मैं घर पहुंचा ही था की पिताजी आ गए।
    2. ठण्ड में गरम कपड़े पहनते हैं किन्तु गर्मी में हल्के कपड़े ही भाते हैं।
    3. अगले वर्ष हमारी कम्पनी आयत के क्षेत्र में अनेक अग्रणी कंपनियों से आगे होगी।
    4. जो व्यक्ति अपने परिवार का नहीं है , वह व्यक्ति किसी का नहीं हो सकता।
सही विकल्प: C

'अगले वर्ष हमारी कम्पनी आयत के क्षेत्र में अनेक अग्रणी कंपनियों से आगे होगी।' इस वाक्य में 'कम्पनी' ही उदेश्य एवं विधेय होने के कारण 'सरल वाक्य' है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.