मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » वाक्य प्रकार » प्रश्न

Direction: निम्नलिखि में से सरल वाक्य का चयन कीजिए :

  1. NA
    1. गुरूजी कक्षा से बाहर गए नहीं कि बदमाश लड़कों की बन आती है।
    2. वर्षा ऋतू में प्रकृति की सुषमा में निखार आ जाता है।
    3. रमा तो आ गयी किन्तु उसका पति नहीं नहीं आया।
    4. जो स्वभाव के कायर हैं, वह किसी कठिनाई का सामना नहीं कर सकता।
सही विकल्प: B

'वर्षा ऋतू में प्रकृति की सुषमा में निखार आ जाता है।' यहाँ 'वर्षा ऋतू' ही उदेश्य एवं विधेय होने के कारण 'सरल वाक्य' है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.