मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » वाक्य प्रकार » प्रश्न
  1. निम्नलिखित प्रश्न का निर्देशानुसार उत्तेर दीजिए :
    मैं खाता हूँ। वाक्य का भाववाचक रूप निम्नलिखित में कौन सा होगा ?
    1. मुझसे खाया नहीं जाता
    2. मुझसे खाया जाता है
    3. खाया जाता है मुझसे
    4. जाता है खाया मेरे द्वारा
सही विकल्प: B

वाक्य में जब क्रिया का रूप कर्त्ता और कर्म के अनुसार न होकर भाव के अनुसार होता है ,तो वह भाव वाच्य होता है। जैसे - बच्चों से दौड़ा नहीं जाता। दादी माँ से उठा नहीं जाता। इन वाक्यों की क्रियाये न तो अपने कर्ता के अनुसार हैं और न ही कर्म के अनुसार , इसलिए ये सभी भाववाच्य की क्रियाएँ हैं।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.