मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » तत्सम-तदभव ( शब्द के भेद ) » प्रश्न

Direction: निचे दिए गए प्रतेक वर्ग में दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए :

  1. NA
    1. हंसी
    2. कपूर
    3. ओज
    4. आम
सही विकल्प: C

'ओज ' पुल्लिंग शब्द है , इसका विशेषण 'ओजस्वी' होगा। हंसी , कपूर एवं आम का तत्सम शब्द क्रमशः हास्य,कर्पूर एवं आम्र होगा।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.