Direction: निम्नांकित प्रश्नो के प्रश्न-स्थान पर एक-एक शब्द दिए गए हैं। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं। उन विकल्पों में से एक विकल्प का चयन करे , जो प्रश्न स्थान पर दिए गए शब्द का समानार्थी हो।
-
'उच्छृंखल' का सही अर्थ क्या है ?
-
- क्रमरहित, बंधन नहीं माननेवाला,स्वेच्छाचारी
- करना या जड़ से उखाड़ना , नशा करना
- कटा , उखाड़ा या पूर्णतः नष्ट हुआ
- गले में कुछ अटकने वाला ,खाँसी
- क्रमरहित, बंधन नहीं माननेवाला,स्वेच्छाचारी
सही विकल्प: A
'उच्छृंखल' का सही अर्थ 'क्रमरहित, बंधन नहीं माननेवाला,स्वेच्छाचारी' है।