मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » रिक्त स्थानों की पूर्ति » प्रश्न

Direction: नीचे के प्रश्नों में दिए गए वाक्यांशों के रिक्त स्थानों को भरने के लिए सही विकल्प चुनिए।

  1. सब पुस्तकें........ बिखरी पड़ी है।
    1. सर्वत्र
    2. तंत्ररय
    3. अन्यत्र
    4. यत्र-तत्र
सही विकल्प: D

यत्र-तत्र का अर्थ इधर-उधर या यहां-वहां अर्थात अपने स्थान पर न होना है। सही विकल्प है - सब पुस्तकें 'यत्र-तत्र' बिखरी पड़ी थी।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.