मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » रिक्त स्थानों की पूर्ति » प्रश्न

Direction: नीच दिए गए वाक्यांशों के रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए तथा उत्तर-पत्र में निर्देशानुसार चिन्ह लगाइए।

  1. श्रवण कुमार के माता-पिता द्वारा दशरथ को दिया गया श्राप भी उनके लिए बन........ गया।
    1. वरदान
    2. आशीर्वाद
    3. मंगलकारी
    4. अवदान
सही विकल्प: A

सही विकल्प है - श्रवण कुमार के माता पिता द्वारा दशरथ को दिया गया शाप भी उनके लिए 'वरदान' बन गया। रिक्त स्थान में 'शाप' का विलोम 'वरदान' आया है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.