मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » रिक्त स्थानों की पूर्ति » प्रश्न

Direction: दिए गए प्रत्येक वाक्य में रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्द द्वारा पूर्ति की जानी है। इसके लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।

  1. केवल पुस्तकीय ज्ञान छात्रों को की मौलिक प्रतिभा का ......... नहीं कर सकता।
    1. अमर्ष
    2. उन्मेष
    3. पीयूष
    4. प्रत्युष
सही विकल्प: B

मौलिक प्रतिभा के साथ उन्मेष शब्द आएगा क्योंकि कोई बाह्य शक्ति व्यक्ति की मूल क्षमता को समाप्त नहीं कर सकती। सही विकल्प है - केवल पुस्तकीय ज्ञान छात्रों की मौलिक प्रतिभा का 'उन्मेष' नहीं कर सकता है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.