मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » रिक्त स्थानों की पूर्ति » प्रश्न

Direction: दिए गए प्रत्येक वाक्य में रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्द द्वारा पूर्ति की जानी है। इसके लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए।

  1. मेघों की गरज और ......... की चमक ने मेरा भाय द्विगुणित कर दिया।
    1. क्षणदा
    2. क्षपाकार
    3. चपल

    4. चपला
सही विकल्प: D

बिजली या विद्युत के लिए चपला शब्द का प्रयोग होता है। सही विकल्प है - मेघों की गरज और 'चपला' की चमक ने मेरा भय द्विगणित कर दिया।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.