मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » रिक्त स्थानों की पूर्ति » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए प्रत्येक वाक्य में रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्द द्वारा पूर्ति के लिए कुछ विकल्प प्रस्तावित हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए :

  1. तुलसीकृत 'रामचरितमानस' में राम की कथा तो और आधिकारिक कथा है और सुग्रीव की कथा --------कथा है।
    1. निरन्तर
    2. अनैतिहासिक
    3. प्रसांगिक
    4. समानान्तर
सही विकल्प: C

किसी कथा में अाधिकारीक कथा के साथ आई अन्य कथा को प्रसांगिक कथा कहते हैं। तुलसीदासकृत 'रामचरितमानस' में राम की कथा अधिकारी कथा है और सुग्रीव की कथा 'प्रसांगिक' कथा है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.