Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए प्रत्येक वाक्य में रिक्त स्थान की उपयुक्त शब्द द्वारा पूर्ति के लिए कुछ विकल्प प्रस्तावित हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए :
-
राजन की बात सुनकर मां को क्रोध आ गया और वह बोली "तुम सब लड़कों की नजर सिर्फ बूढ़ी विधवा मां के पैसों पर है, उसके -------के बारे में तो कोई कुछ सोचता ही नहीं "
-
- लालन-पालन
- खान-पान
- आचरण
- भरण-पोषण
- स्वभाव
- लालन-पालन
सही विकल्प: D
यहां रिक्त स्थान में भरण-पोषण शब्द आएगा। सही विकल्प है - राजन की बात सुनकर मां को क्रोध आ गया और वह बोली "तुम सब लड़कों की नजर सिर्फ बूढ़ी विधवा मां के पैसों पर है, उसके 'भरण-पोषण' के बारे में तो कोई कुछ सोचता ही नहीं।